– मोहिनी डैम के गेट खुलने से लगातार बढ रहा है जलस्तर
भिण्ड, 29 जुलाई। शिवपुरी जिले के मोहिनी डैम के गेट खोले जाने के बाद जिले की चंबल, क्वारी, सिंध नदियां खतरे के निशान को पार कर गई हैं। क्वारी नदी खतरे के निशान से करीब चार मीटर, सिंध नदी दो मीटर एवं चंबल डेढ मीटर से ऊपर पहुंच गई है। जल स्तर लगातार बढता जा रहा है। जिला प्रशासन ने लोगों को नदियों के किनारे आवाजाही करने से मना किया है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने करीब आधा दर्जन गांवों में बाढ का अलर्ट जारी किया है। एसडीईआरएफ और अन्य बचाव दल हाई अलर्ट मोड पर हैं। जानकारी के मुताबिग मोहिनी डैम से 1.25 लाख क्यूसेक पानी छोडा गया है।
चंबल, क्वारी, सिंध नदी खतरे के निशान से ऊपर
कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग भिण्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार अपरान्ह दो बजे क्वारी नदी- डिडी घाट पर वाटर लेबल 129.36 मीटर आंका गया, जो खतरे के निशान से ऊपर निकल गया, खतरे का निशान 125.96 मीटर है। सिंध नदी- मेहदा घाट पर वाटर लेबल मंगलवार शाम तीन बजे 122.48 मीटर आंका गया, जो खतरे के निशान से दो मीटर से भी अधिक ऊपर है, जबकि खतरे का निशान 120.30 मीटर पर है। उधर चंबल नदी भी खतरे के निशान से ऊपर निकल गई है। उदी घाट पर वाटर लेबल 120.26 मीटर पर आ गया है, जबकि खतरे का निशान 119.80 मीटर पर है। चंबल नदी में जल स्तर लगातार बढ रहा है।
गोहद में बेसली डैम ओवरफ्लो
गोहद क्षेत्र का बेसली डैम ओवरफ्लो होने से आसपास के इलाकों में पानी भर गया है। वहीं, हरीक्षा से मुरैना के सिहोनिया जाने वाली पुलिया पर आसन नदी का पानी तीन दिन से बह रहा है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है।
कई गांवों को किया गया अलर्ट
चंबल नदी का जलस्तर भी लगातार बढ रहा है। चंबल का जल स्तर खतरे के निशान से करीब डेढ मीटर ऊपर पहुंच गया है। प्रशासन ने मुकुटपुरा, नावली वृंदावन सहित कई तलहटी के गांवों को अलर्ट पर रखा है। सिंध नदी के किनारे बसे गांव गिरवासा, खोडन, डुबका, लिलवारी, इंदुर्खी और परर्याच गांवों तक पानी पहुंच चुका है। मटियावली गांव की पुलिया पर पानी आने से रास्ता बंद हो गया है, जबकि इंदुर्खी गांव की एक बस्ती चारों ओर से पानी से घिर गई है। बिलाव गांव समेत आसपास के इलाके भी बाढ की चपेट में हैं। इसी प्रकार क्वारी एवं सिंध नदी के किनारे बसे गांवों तक पानी पहुंच चुका है। जिला प्रशासन ने इन नदियों के किनारे बसे गांवों को भी अलर्ट पर रखा है।
प्रशासन मुस्तैद, नाव और राहत सामग्री भेजी गई
भिण्ड कलेक्टर और एसपी के निर्देशन में एसडीआरएफ, पुलिस, स्वास्थ्य और पंचायत विभाग की टीमें सक्रिय हैं। जहां खतरा अधिक है, वहां नावों और राहत सामग्री की व्यवस्था की गई है। कंट्रोल रूम को सक्रिय रखा गया है और लोगों से अपील की गई है कि अफवाहों से बचें और जरूरत पर प्रशासन से संपर्क करें।
नदियों के किनारे आवाजाही न करें : कलेक्टर
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के सभी नागरिकों से अपील कर कहा है कि बारिश के कारण नदियों का जल स्तर सामान्य से अधिक है। अत: जिले के नागरिकों एवं चंबल, सिंध, क्वारी तथा बेसली नदी के आस-पास रहने वाले रहवासी और ग्रामीण जनों से अनुरोध है कि नदियों के किनारे आवाजाही न करें तथा सुरक्षित दूरी बनाए रखें। साथ ही अपने बच्चों और पालतू पशुओं को भी नदी के किनारे नहीं जाने दें। किसी आपात परिस्थिति में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नं.9244336334 एवं 8450009249 पर सूचना दे सकते हैं।