– दबोह में बारिश ने खोली सरकारी दावों की पोल
भिण्ड, 26 जुलाई। दबोह नगर में थोडी सी बारिश होने पर नगर में जल भराव की स्थिति पैदा हो जाती है, जिससे नगर का एक मात्र शा. सीएम राइज विद्यालय तथा पुलिस लाईन तालाब का रूप ले लेते हैं। सीएम राइज स्कूल के मेन रास्ते में पानी भर जाने के कारण छात्रों के साथ-साथ स्टाफ को विद्यालय पहुंचने में काफी परेशान होना पडता है। वहीं पुलिस लाईन के मेन रास्ते में पानी भर जाने के कारण पुलिस कर्मियों का निकलना मुश्किल होता है।
बैसे भी पुलिस लाइन के परिसर के चारों तरफ काफी गंदगी, चारा खडा हुआ है। जिसके चलते इस मौसम में जहरीले जंतुओं का डर लगा रहता है। पुलिस विभाग इस समस्या से कई बार अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा चुके है, पर उसका कोई हल आजतक नहीं किया गया। कमोबेश यही हालत सीएम राइज विद्यालय की है, विद्यालय का स्टाफ स्थानीय प्रशासन से जलभराव की समस्या से अवगत करा चुके हैं, पर हालत जस के तस हैं। नगर के निचले स्थानों पर जल भराव की समस्या का मूल कारण नालों की सफाई न जोन बताया जा रहा है, तो कहीं ठेकेदारों को दोषी बताया जा रहा है। पर जो भी हो नगर में थोडी बारिश से जल भराव की समस्या पैदा हो जाती है, जिसका समुचित समाधान नहीं निकल पा रहा है।
छात्रों के अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि स्कूल प्रबंधन इस गंभीर समस्या पर आंखें मूंदे बैठा है। हर साल बरसात में यही हालात होते हैं, लेकिन न तो जल निकासी की व्यवस्था की जाती है और न ही कोई निर्माण कार्य कराया गया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शासन के सीएम राइज जैसे महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जमीनी स्तर पर कागजी साबित हो रहे हैं। इधर स्कूल प्रबंधन का कहना है कि कई बार नगर परिषद को लिखित में अवगत कराया गया है, लेकिन नगर परिषद ने गंभीरता से नहीं लिया।