प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग न करने के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 26 जुलाई। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा स्वच्छता पखवाडे का 31 जुलाई तक किया जा रहा है। शुक्रवार को जन शिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग रोकने के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन गोल मार्केट वार्ड क्र.14 मिट्ठू ठेकेदार वाली गली में संचालित प्रशिक्षण केन्द्र किया पर किया गया।
जन शिक्षण संस्थान भिण्ड के प्रभारी निदेशक जितेन्द्र कुमार शर्मा ने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग हमारे लिए बहुत ही हानिकारक है, खासकर खाद्य पदार्थों के साथ उपयोग करने से कई हानिकारक तत्वों के समावेश के फलस्वरूप खाद्य पदार्थ विषाक्त हो जाते हैं व कई बीमारियों को जन्म देते हैं। गर्म पदार्थ जैसे- चाय, कॉफी आादि के लिए तो बिल्कलु भी प्लास्टिक कप या पॉलीथिन का उपयोग नहीं करना चाहिए। प्लास्टिक पॉलीथिन का उपयोग काफी हानिकारक है, इसको उपयोग करके फेंकने पर यह कभी नष्ट नहीं होती, जिसके फलस्वरूप हमारे पशु इसे खाकर मर जाते हैं। अत: प्लास्टिक पॉलीथिन व अन्य उत्पादो पर प्रतिबंध होना चाहिए। क्योंकि इससे हमारी जमीन की उर्वरा शक्ति भी नष्ट होती है व हमारी जमीन भी बंजर हो जाती है। संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार दुबे तथा प्रशिक्षिका प्रियंका सोनी, गोमती सोनी व समाजसेवी राजीव सोनी ने लोगों से प्लास्टिक की थैली का उपयोग न करने के लिए निवेदन किया तथा प्लास्टिक से होने वाली हानियां भी बताईं।