– जनशक्ति विकास परिषद ने मनाई शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती
भिण्ड, 23 जुलाई। मेहगांव नगर में सामाजिक संगठन जनशक्ति विकास परिषद ने युवा क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई। यह कार्यक्रम नगर के मौ रोड स्थित चौ. रामजीलाल मार्केट पर आयोजित हुआ, जिसमें युवाओं ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट शिवम चौधरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कि शहीद आजाद का जन्म मप्र के भावरा ग्राम में जन्म हुआ था और वे बचपन से देश भक्त थे। उन्होंने गुलाम भारत में स्वयं को आजाद रूप में रहने का संकल्प लिया था, उन्होंने देश की आजादी के लिए कई क्रांतिकारी आंदोलन किए, जिससे ब्रिटिश सरकार उनसे अधिक परेशान थी, उनके नेतृत्व में शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, बिस्मिल आदि युवाओं ने देश की आजादी में क्रांतिकारी कदम उठाए और शहीद चंद्रशेखर आजाद ने देशभक्ति में यह संकल्प लिया कि मैं सदैव आजाद रहूंगा। इसी संकल्प के साथ ही वह अंग्रेजों के हाथों कभी पकडे नहीं गए और आजाद रहकर देश भक्ति में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। हम सभी युवाओं को आजाद जैसी देश भक्ति अपनानी चाहिए। कार्यक्रम में नंदू कटारे, आलोक कुशवाहा, राकेश महंत, शिवम रावत, गुन्ना खान, महेन्द्र सोनी, छोटू खान, अमित नारवरिया, भोलू प्रजापति आदि उपस्थित रहे।