जन शिक्षण संस्थान भिण्ड में कचरा प्रबंधन पर संगोष्ठी का आयोजन

भिण्ड, 23 जुलाई। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा स्वच्छता पखवाडे का आयोजन 31 जुलाई तक किया जा रहा है। जिसके तहत मंगलवार को प्रधान कार्यालय वीरेन्द्र वाटिका में कचरा प्रबंधन पर संगोष्ठी का आयोजन किया।
जन शिक्षण संस्थान के प्रभारी निदेशक जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि संगोष्ठी का मुख्य विषय कचरा प्रबंधन की जानकारी देना है, कचरे का प्रबंधन आज के समय में बहुत ही महत्वपूर्ण है और किसी भी सामान को जब तक कि हम उसका किसी भी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं तब तक प्रयोग करना चाहिए, कचरे को हम पुन: प्रयोग के लायक बनाकर उपयोग कर सकते हैं। कचरे से सजावटी सामान खाद इत्यादि बनाकर उसका हम उसका प्रयोग कर सकते हैं। कचरे का सही प्रबंधन कर हम संपूर्ण स्वच्छता प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में जनसंख्या वृद्धि, शहरीकरण और औद्योगीकरण के कारण कचरे की मात्रा में अत्यधिक वृद्धि हुई है। यदि इस कचरे का उचित प्रबंधन न किया जाए, तो यह न केवल पर्यावरण को हानि पहुंचाता है, बल्कि मानव स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा बन सकता है। इसलिए, कचरा प्रबंधन आज की सबसे आवश्यक जरूरतों में से एक बन गया है।
इस अवसर पर संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संतोश कुमार दुबे, योगेन्द्र सिंह तोमर, सहायक कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा, संतोश गुर्जर, लिपिक अजय सिंह कुशवाह, लेखपाल हेमंत शर्मा, प्रशिक्षिका मिथलेश सोनी, अख्तरी बेगम, अनीता श्रीवास्तव, मधू सोलंकी, रामजानकी, अदिति पोरवाल एवं 50 छात्राएं उपस्थित रहीं।