गुम हुए तीन साल के बच्चे को पुलिस ने दो घण्टे में ढूंढ निकाला

भिण्ड, 23 जुलाई। जिले में चलाए जा रहे मुस्कान अभियान के दौरान गुम हुए तीन साल के बच्चे को थाना देहात भिण्ड पुलिस ने दो घण्टे में दस्तयाब कर उसके माता-पिता को सुपुर्द किया।
बुधवार को दोहपर 2.30 बजे सुनील पुत्र गजराज गोस्वामी निवासी ब्रह्मापुरी कॉलोनी के पास ने देहात थाना पहुंचकर बताया कि उसका बच्चा आर्यन गोस्वामी उम्र तीन साल घर से खेलते हुए कही चला गया है, जो मिल नहीं रहा है। उक्त घटना को थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने गंभीरता से लेते हुए उपनिरीक्षक विजय शिवहरे के नेतृत्व में एक टीम गठित की। उक्त टीम द्वारा गुम बालक आर्यन गोस्वामी उम्र तीन साल को ग्राम कीरतपुरा से दो घण्टे में दस्तयाब कर उसके माता पिता को सुपुर्द किया गया।