– दतिया जिले के गोदन थाना में पदस्थ एसआई ने सरकारी आवास में कर ली थी आत्महत्या
भिण्ड, 23 जुलाई। दतिया जिले के गोदन थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक प्रमोद पावन का शव मंगलवार को पैतृक गांव बमनपुरा लाया गया। बुधवार सुबह अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। तिरंगे में लिपटे शव को देखकर ग्रामीण और पुलिसकर्मी भावुक हो गए। परिजनों और ग्रामीणों ने चार घण्टे तक एफआईआर की मांग पर मंथन किया, लेकिन बाद में शांतिपूर्वक अंतिम संस्कार की अनुमति दे दी गई।
बुधवार दोपहर प्रमोद पावन का अंतिम संस्कार उनके गांव के श्मशान घाट पर किया गया, जहां उनके बेटे हरेन्द्र ने उन्हें मुखाग्नि दी। इससे पहले ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने घर पर श्रद्धांजलि दी। अंतिम संस्कार में बडी संख्या में ग्रामीण, रिश्तेदार और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। यहां बता दें कि मंगलवार को दतिया जिले के गोदन थाना के सरकारी आवास में एसआई प्रमोद पावन ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने एक वीडियो जारी किया, जिसमें थाना प्रभारी और अन्य स्टाफ पर जातिगत अपमान और मानसिक प्रताडना के गंभीर आरोप लगाए।