भिण्ड, 22 जुलाई। मेहगांव नगर के प्राचीन खेडापति हनुमान दरबार पर 21 दिवसीय शिव महापुराण कथा के 11 दिवस कथा श्रवण कराते हुए कथा वाचक आशीष शास्त्री ने कहा कि भगवान शिव को बेलपत्र विशेष प्रिय हैं, क्योंकि पौराणिक कथाओं के अनुसार माता पार्वती ने भगवान शिव को अपने पति रूप में प्राप्त करने के लिए तपस्या की, इसी के साथ उपवास रख कर शिवलिंग को बेलपत्र चढाकर पूजा किया करती थीं। कई विद्वानों का कहना कि माता सती के आंसुओं से बेलपत्र की उत्पति हुई है और बेलपत्र को माता का रूप माना जाता है, इसलिए अधिक प्रिय है और जो भी व्यक्ति सावन के माह में बेलपत्र चढाता है वह निरोगी बन जाता। इस अवसर पर कथा आयोजक संत शांतिदास महाराज, फक्कड बाबा आदि लोग उपस्थित रहे।