भिण्ड, 18 जुलाई। नेशनल हाईवे 719 पर घूमने वाले निराश्रित आवारा मवेशियों की वजह से हो रहे सडक हादसों पर अंकुश लगाने के लिए मालनपुर कस्बे में गौ रक्षकों ने मालनपुर मुख्य नगर परिषद अधिकारी रेहान अली एवं नगर परिषद टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से मवेशियों के गले में रेडियम पट्टी बांधी।
मवेशियों को पट्टी बांधने के दौरान मुख्य नगर परिषद अधिकारी ने कहा कि हाईवे पर आवारा मवेशियों की वजह से सडक हादसे हो रहे हैं। जिसमें कई बार जनहानि के साथ मवेशियों की जान भी चली जाती है। इस पर अंकुश लगाने के लिए कस्बे में गौ रक्षकों द्वारा निराश्रित गौवंश के गले में रेडियम पट्टी बांध रहे हैं और रक्षकों द्वारा हनुमान चौराहा, सब्जी मण्डी, हरिराम की कुईया गौवंश के गले में बांधी गई। इस मौके पर राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के भिण्ड जिलाध्यक्ष दीपक रजक एवं मालनपुर मुख्य नगर परिषद अधिकारी रेहान अली, नप अध्यक्ष पति मुकेश किरार, गौ रक्षक गोपाल गुर्जर, भोला जाटव, लॉरेंस बघेल एवं स्थानीय गौरक्षक उपस्थित रहे।