पौधारोपण एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 18 जुलाई। प्रकर्ष फाउण्डेशन द्वारा कनावर गांव के स्कूल में एक पेड मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और स्वच्छ व हरित भारत की ओर प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष आरती सिंह ने बच्चों को ईको ब्रिक की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार पॉलीथिन व प्लास्टिक कचरे को खाली बोतल में भरकर ईको ब्रिक के रूप में उपयोग किया जा सकता है, जिससे प्लास्टिक प्रदूषण को रोका जा सकता है और पर्यावरण की रक्षा की जा सकती है। पौधारोपण का कार्य विद्यालय के बच्चों द्वारा भी उत्साहपूर्वक संपन्न कराया गया। साथ ही बच्चों ने एक प्रेरणादायक शपथ ली कि वे अपने प्रत्येक जन्मदिवस पर एक पौधा अवश्य लगाएंगे और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में पौधारोपण के अलावा बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम, संरक्षण की भावना और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी गई। इस अवसर पर फाउण्डेशन के सचिव मोहन, सहसचिव आरती राजावत, कोषाध्यक्ष उमेश, सदस्यगण निधि, रश्मि, शिवांशु, बिनू और रिंकी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य धर्मवीर सिंह भदौरिया एवं समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।