– दो महिलाओं समेत चार आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज
भिण्ड, 18 जुलाई। सिद्धिविनायक डीएड एवं बीएड कॉलेज मानपुरा में समिति स्थापना के नाम पर 43 लाख रुपए की धोखाधडी का मामला सामने आया है। देहात थाना पुलिस ने विवेचना के उपरांत फरियादी की शिकायत पर दो महिलाओं सहित चार आरोपियों के वरुद्ध धारा 420, 120-बी, 506 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार राहुल प्रताप सिंह पुत्र रमेश सिंह भदौरिया उम्र 45 साल निवासी 162, वाटर वक्र्स रोड भिण्ड ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वह मानपुरा में सिद्धिविनायक डीएड एवं बीएड का संचालन करता है। गत पांच मई 2021 को आरोपीगण मोनिका कुशवाह, लक्ष्यवीर सिंह कुशवाह उर्फ बीरू, दिव्यांश कुशवाह एवं कुसुम कुशवाह ने समिति की स्थापना के नाम पर उससे 43 लाख रुपए लिए और आज तक समिति नहीं बनाई गई। पुलिस ने आवेदन पर जांच के उपरांत चारों आरोपियों के विरुद्ध धोखाधडी का मामला दर्ज कर लिया है।