कृषि अधिकारी से मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 18 जुलाई। जिले के रौन थाना क्षेत्र के ग्राम गौरई में गुरुवार को वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में पदस्थ कृषि विस्तार अधिकारी अनिल सिंह राजावत के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को वे कार्यालय में बैठक ले रहे थे। इसी दौरान गांव गौरई निवासी विवेक चौहान, कल्लू चौहान और दीपूसिंह चौहान कार्यालय पहुंचे और बोले कि पंप की मोटर चालू करो। जब उन्होंने थोडी देर इंतजार करने को कहा तो वह लोग गाली गलौच करने लगे। विरोध करने पर उनकी मारपीट कर दी और एक व्यक्ति ने उन्हें पत्थर उठाकर उनके चेहरे पर दे मारा, जिससे खून बहने लगा। पीडित अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने विवेक, कल्लू और दीपू के खिलाफ अपराध क्र.165/25 धारा 132, 121(1), 296, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया। शुक्रवार को प्रकरण के आरोपियों को ग्राम गौरई से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।