– 108 जननी एम्बुलेंस ने शीघ्र पहुंचाया जिला अस्पताल मुरार
भिण्ड, 18 जुलाई। जिले के मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत आरटीओ बेरियर के पास आइशर कैंटर और ईटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में आमने-सामने भिडन्त हो गई, जिससे कैंटर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु 108 जननी एंबूलेंस वाहन से जिला अस्पताल मुरार ग्वालियर में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार आरटीओ बेरियर मालनपुर के पास गुरुवार रात्रि 9:30 बजे परचून के सामान से भरी आईसर कैंटर और ईटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें कैंटर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद 719 राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी लंबे जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मालनपुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और कडी मशक्कत कर सभी वाहनों को निकलवाया। घटना में घायल कैंटर चालक की गंभीर हालत को देखते हुए किसी राहगीर ने 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के लिए फोन लगाया, जिसकी जानकारी 108 जननी एंबुलेंस के पायलेट मुरारीलाल गोस्वामी ने अपने जिला अधिकारी बृजेश चांदेल और संभागीय अधिकारी गिर्राज सिंह तोमर को दी, घटना की जानकारी मिलते ही जिला समन्वय अधिकारी बृजेश चांदेल और संभागीय अधिकारी गिर्राज सिंह तोमर ने तुरंत मरीज की स्थिति को समझते हुए जननी वाहन को ले जाने की स्वीकृति दी, अधिकारी की स्वीकृति मिलते ही 108 जननी एंबुलेंस के पायलेट मुरारीलाल गोस्वामी बिना समय गवाएं, शीघ्र घटना स्थल पर पहुंचे और घायल मरीज उमाकांत पुत्र शिवराज सिंह यादव उम्र 25 निवासी ग्राम हीरापुर, तहसील सिकंदराब, जिला अलीगढ उप्र जिनके हाथ पैर में चोटें थी, घायल उमाकांत ने बताया कि उसके पसलियों में भी दर्द है। पायलट गोस्वामी ने मरीज की गंभीर अवस्था को देखते और समझते हुए शीघ्र एंबुलेंस वाहन में लिटाकर, बिना देरी किए जिला अस्पताल मुरार में ले जाकर भर्ती करवाया और मेडिकल ऑफिसर प्रभात कृष्ण शर्मा की देख-रेख में इलाज चालू करवाया जहां घायल उमाकांत का इलाज जारी है।