कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में 174 लोगों की समस्याओं की हुई सुनवाई

ग्वालियर, 24 जून। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में 174 लोगों की समस्याएं सुनी गईं। अपर कलेक्टर टीएन सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने एक-एक कर सभी की समस्याएं सुनीं। साथ ही लोगों के आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की।
जनसुनवाई में प्राप्त हुए 174 आवेदनों में से 78 दर्ज किए गए। शेष 96 आवेदन संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सीधे ही निराकरण के लिए दिए गए। सभी अधिकारियों को समय-सीमा में आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जनसुनवाई में राजस्व, नगर निगम, बिजली इत्यादि से संबंधित समस्याएं प्राप्त हुईं। जमीन संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश सभी एसडीएम को दिए। जनसुनवाई में मदद की आस में पहुंचे जरूरतमंदों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम भी कराया गया। संयुक्त कलेक्टर सुरेश कुमार बरहादिया व विनोद सिंह एवं एसडीएम मुरार नरेश कुमार गुप्ता ने भी जनसुनवाई में लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके आवेदन प्राप्त कर समय-सीमा में निराकरण करने की कार्रवाई आगे बढाई।

हरियाली अमावस्या पर आनंद पर्वत पर 25 को होगा सामूहिक पौधाारोपण

ग्वालियर। हरियाली अमावस्या 25 जून के पावन अवसर पर जिले में ‘एक पेड माँ के नाम’ अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर सामूहिक पौधारोपण के कार्यक्रम होंगे। इसी क्रम में कलेक्टर रुचिका चौहान की मौजूदगी में अलापुर तिराहे के समीप हरि पर्वत सामने की पहाडी पर विकसित किए जा रहे आनंद पर्वत पर सुबह 8.30 बजे सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया है। पर्यावरण प्रेमियों से इस पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की गई है।