– जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में की गई अपील
ग्वालियर, 24 जून। जिले की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप शांति, सदभाव एवं आपसी भाईचारे के साथ मोहर्रम, गुरुपूर्णिमा, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी पर्व मनाएं। यह अपील कलेक्टर रुचिका चौहान की अध्यक्षता, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह व नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय की उपस्थित में मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक में की गई।
कलेक्टर, एसएसपी व नगर निगम आयुक्त ने भरोसा दिलाया कि इन त्यौहारों के दौरान साफ-सफाई, निर्बाध बिजली आपूर्ति एवं एहतियात बतौर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। साथ ही आग्रह किया कि हम सबके ऐसे प्रयास हों कि सभी मिलजुलकर इन त्यौहारों को मनाएं, जिससे पुलिस की जरूरत ही न पडे।
मोहर्रम के अवसर पर नाल साहब की सवारी एवं अखाडों के गश्त, ताजिया विसर्जन मार्ग इत्यादि पर साफ-सफाई एवं सुरक्षा के बेहतर इंतजाम रहेंगे। साथ ही विसर्जन स्थल पर बेहतर व्यवस्था की जाएगी। शांति समिति की बैठक में कहा गया कि यथा संभव ताजिया ज्यादा बडे न हों, जिससे विसर्जन के लिए ताजियों को ले जाने में कठिनाई न आए और सडक आवागमन भी प्रभावित न हो। शांति समिति की बैठक में मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया कि मोहर्रम की सभी गतिविधियां आयोजित की जाएगीं, जिससे आमजन को कठिनाई न हो। जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में अपर कलेक्टर टीएन सिंह सहित जिला प्रशासन व पुलिस के अन्य अधिकारी तथा संत कृपाल सिंह, शहरकाजी अब्दुल अजीज कादिरी, रामविलास गोस्वामी, दीपक शर्मा, अख्तर हुसैन कुरैशी, बसंत गोडियाले व विजय दत्ता सहित शांति समिति के अन्य सदस्यगण मौजूद थे।
पहलगाम आतंकी हमला व अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृत लोगों को दी श्रद्धांजलि
शांति समिति की बैठक में दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम आतंकी हमला एवं हाल ही में अहमदाबाद में हुई दुखद विमान दुर्घटना में मृत लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।