-चितावली गांव के माता मन्दिर प्रांगण में दबी थी मूर्ति, स्वप्न आने के बाद निकाली
भिण्ड, 12 जून। अटेर क्षेत्र ग्राम चितावली स्थित अति प्राचीन माता मन्दिर में जमीन में दबी मूर्ति को निकाला गया, अब इस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। यह मूर्ति हनुमान जी की है, प्राण प्रतिष्ठा के बाद मूर्ति को उक्त माता के मन्दिर में ही स्थापित किया जाएगा।
बताया गया है कि 60 से 70 वर्ष से इस मूर्ति का आधा भाग जमीन के भीतर दबा हुआ था, जिसे निकाला गया। मूर्ति को निकालने के लिए ग्राम चोम्हो के मल्ल बाबा आगे आए और उन्होंने ही मूर्ति को बाहर निकाला। इस दौरान बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। मल्ल बाबा हनुमान जी के भक्त हैं और उन्हें इस मूर्ति को निकालने का स्वप्न आया था। इस स्वप्न में उक्त मन्दिर में पीपल के पेड के नीचे मूर्ति होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की उपस्थिति में मूर्ति निकाली। जानकारी दी गई कि अब इन्हीं के द्वारा मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर मन्दिर में स्थापित की जाएगी। इसके लिए उन्होंने आगामी दिनों में तिथि तय करने की बात कही है। इस दौरान भोजपुरी अभिनेता धर्मेन्द्र उपाध्याय, परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा, कुलदीप तिवारी गजना, रवि शर्मा, राजू मुदगल, जतिन आदि मौके पर मौजूद रहे।