भिण्ड, 10 मई। विभिन्न मामलों में न्यायालय से फरार चल रहे तीन आरोपियों को थाना लहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक राकेश परिहार, रामशिया परिहार, बबलू उर्फ रामकुमार परिहार सभी निवासी चिरौली विभिन्न मामलों में न्यायालय से फरार रहे थे। न्यायालय लहार द्वारा तीनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। लहार पुलिस थाने में पदस्थ एएसआई रमेशचंद्र जोनवार, आरक्षक अक्षय दीक्षित, धर्मेन्द्र तोमर, धर्मेन्द्र शर्मा की टीम ने उक्त आरोपियों को ग्राम चिरौली से गिरफ्तार किया है।