ग्वालियर, 02 जून। शहर की सभी टंकियां समय पर भरें और नियमित रूप से सभी को पानी मिले, इसको लेकर व्यवस्थित योजना बनाकर कार्य करें। पेयजल प्रदाय को लेकर जहां से भी शिकायतें आ रही हैं उनका समयसीमा में निराकरण करें। यह निर्देश सभापति मनोज तोमर ने जलप्रदाय विभाग की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, कार्यपालन यंत्री संजीव गुप्ता, आरके शुक्ला, आरके राव, सहायक यंत्री एपीएस भदौरिया, प्रवीण दीक्षित, महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, केसी अग्रवाल, शिशिर श्रीवास्तव, रामसेवक शाक्य, शालिनी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जलविहार स्थित एमआईसी बैठक कक्ष में आयोजित बैठक में सभापति मनोज तोमर ने जलप्रदाय की समीक्षा करते हुए कहा कि हमने शहर में प्रतिदिन पानी देने की बात कही है, लेकिन कहीं प्रतिदिन पानी जा रहा है तथा कई स्थानों पर नहीं मिल पर रहा है, इसके लिए आवश्यक कार्ययोजना बनाकर कार्य करें जिससे गर्मियों में नागरिकों को समस्या न हो। सभापति ने निर्देश दिए कि सभी संबंधित इंजीनियर प्रतिदिन जलप्रदाय के दौरान क्षेत्र में घूमें, जिससे उन्हें वास्तिवक स्थिति का पता लगे और जहां भी पानी नहीं पंहुचने की समस्या आ रही हैं उसका निराकरण कराएं। बैठक में सभापति ने एडीबी, अमृत 1 एवं 15वें वित्त के तहत विभिन्न वार्डों में किए गए कार्यों की जानकारी मांगी। जिससे यह पता लगे कि कहां कार्य नहीं किए गए वहां कार्य कराने की आवश्यकता है। इसके साथ ही सभापति ने जलप्रदाय से संबंधित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।