सडक का काम शुरू हुआ तो खुशी से झूम उठे ग्रामीणजन

– जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटवाकर सडक का काम शुरू कराया
– दुहिया व टिहौली निवासी लम्बे अरसे से इस सडक के इंतजार में थे

ग्वालियर, 02 जून। जिले की तानसेन तहसील के ग्राम दुहिया व टिहौली के बीच सडक निर्माण की मांग दोनों गांव के निवासी लम्बे अरसे से करते आ रहे थे। राज्य शासन द्वारा सडक मंजूर भी कर दी गई, पर जिस मार्ग पर सडक बनाई जानी थी वहां पर गांव के लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था। इस कारण सडक का काम शुरू नहीं हो पा रहा था। सोमवार को जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ सडक का कच्चा काम भी पूरा करा दिया। सडक का काम शुरू हुआ तो दोनों गांव के निवासी खुशी से झूम उठे।
तहसीलदार हस्तिनापुर दिनेश कुमार चौरसिया व एसडीओपी बेहट मनीष यादव के नेतृत्व में गई टीम में एक जेसीबी और 8 ट्रेक्टर की मदद से सडक मार्ग पर किया गया अतिक्रमण अपनी मौजूदगी में हटवाया। साथ ही इस कार्रवाई में बाधा डाल रहे लोगों को बाउण्डओवर कर पुलिस थाना हस्तिनापुर भिजवाया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई से ग्रामीणों की खुशी देखते ही बनी। सडक का काम शुरू होने पर सभी ने शासन और प्रशासन के प्रति धन्यवाद जताया।
तहसीलदार चौरसिया ने बताया कि दुहिया-टिहौली मार्ग पर ग्राम दुहिया के समीप लगभग 150 मीटर लंबाई में अतिक्रमण के कारण सडक का काम रुका हुआ था। इस स्थान पर दाताराम, रामहेत व धर्मवीर द्वारा कच्चा निर्माण व भूसे के कूप लगाकर बेजा कब्जा कर लिया था। ग्राम पंचायत दुहिया के सरपंच द्वारा आवेदन दिया गया था कि इस सडक का निर्माण अतिक्रमण के कारण प्रभावित हो रहा है। सरपंच द्वारा दिए गए आवेदन पर सीमांकन कराया गया। साथ ही सोमवार को राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाकर सडक का काम पूरा कराया। इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार लालसिंह राजपूत, थाना प्रभारी बिजौरी कीर्ति भार्गव, राजस्व निरीक्षक महेश ओझा व पटवारी रणवीर पटेल सहित जिला प्रशासन व पुलिस के अन्य कर्मचारी शामिल थे।