ग्वालियर, 24 मई। प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान ग्वालियर में जेसीआई जोन-6 के तत्वावधान में जेसीआई ग्वालियर प्रेस्टीज विप्रन पथ द्वारा ‘एल ओ डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग’ विषय पर विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को संचार कौशल तथा प्रभावी प्रबंधन तकनीकों के प्रति जागरूक करना और उनके व्यक्तित्व विकास में सहायता प्रदान करना रहा।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता जेएफएम अभिषेक त्रिपाठी (जोनल वाइस प्रेसिडेंट, रीजन-ए) ने विद्यार्थियों को नेतृत्व क्षमता, आत्म-प्रस्तुतीकरण तथा प्रबंधन दक्षता के विविध पहलुओं पर प्रेरणादायक मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एलओ प्रेसिडेंट जेसीआई ग्वालियर जेसी हनी शर्मा ने की। संस्थान की प्रिंसिपल इंचार्ज डॉ. राखी चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विप्रन पथ द्वारा आयोजित ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं को बढ-चढकर भाग लेना चाहिए। इन आयोजनों से उन्हें अपनी योग्यता को निखारने का अवसर मिलता है, जिससे वे भविष्य में एक सक्षम प्रबंधक बन सकें और उन्हें उसका समुचित लाभ प्राप्त हो।
डॉ. स्नेहा राजपूत ने प्रशिक्षण सत्र के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और व्यावहारिक समझ को विकसित करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं। कार्यक्रम में संस्थान के डॉ. निश्चय कुमार उपमन्यु, विषेश उपमन्यु, डॉ. प्रवीण आरोंकर, अनुपम शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन प्रदान किया। यह सत्र विद्यार्थियों के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ, जिसमें उन्होंने न केवल प्रबंधन की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की, बल्कि उसे आत्मसात करने का संकल्प भी लिया।