ग्वालियर, 17 मई। ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले के महाराजपुरा क्षेत्र से गायब हुई नाबालिग बालिका को पुलिस ने जिला सीहोर से दस्तयाब कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार जिले में गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। जिसके परिपालन में एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी ने अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु टीम बनाकर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार शताब्दीपुराम ग्वालियर निवासी फरियादी ने थाना महाराजपुरा में शिकायत की कि गत 13 मई की शाम 7.45 बजे उसकी 17 वर्षीय पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई है। जिसको अपनी रिश्तेदारी व आस-पडोस में सभी जगह तलाश किया पर कोई पता नहीं चला। मुझे शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी बेटी को बहला फुसला कर ले गया है। सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में गुमशुदा नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने हेतु लगाया। तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने संदेहियों से पूछताछ कर उक्त बालिका की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सकिय किया। 17 मई को पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता के आधार पर उक्त अपहृता को जिला सीहोर से दस्तयाब कर ग्वालियर लाई। पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव, उपनिरीक्षक सुशीला जादौन, सउनि मनोज शर्मा, आरक्षक ऋषिकेश लोधी, गिर्राज शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।