व्हीआईएसएम में बच्चों को खेलों से जोडने के लिए हुआ स्पोर्टस मीट का आयोजन

ग्वालियर, 16 मई। व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज में दो दिवसीय कॉलेज स्तरीय स्पोर्टस मीट का आयोजन किया गया। यह स्पोर्टस कार्यक्रम 15 एवं 16 मई को आयोजित हुआ। इस स्पोर्टस आयोजन में शतरंज, बैडमिंटन, बॉलीबाल, ठग ऑफ वॉर (रस्साखेच), खो-खो जैसी विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। शतरंज प्रतियोगिता में बालक वर्ग में विवेक रावत बीपीटी प्रथम वर्ष, बालिका वर्ग में नैन्सी शर्मा बीफार्मा द्वितीय सेमेस्टर प्रथम स्थान पर रहें। बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालक वर्ग ग्रुप में हितेश राणा एवं सुमित यादव बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष एवं बालिका वर्ग ग्रुप में पलक सुर्यवंशी बीएमएलटी प्रथम वर्ष एवं किरण राजपूत बीएमएलटी द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान पर रहें। बॉलीबाल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में बीफार्मा सिक्स सेमेस्टर टीम वी प्रथम स्थान पर रहें। ठग ऑफ वॉर में बालक वर्ग ग्रुप में जीएनएम द्वितीय वर्ष एंव बालिका वर्ग ग्रुप में बीफार्मा चतुर्थ सेमेस्टर प्रथम स्थान पर रहें। खो-खो प्रतियोगिता में बालिका बर्ग में बीपीटी प्रथम वर्ष की टीम प्रथम स्थान पर रही।
इस मौके पर संस्थान की ग्रुप निदेशक डॉ. प्रज्ञा सिंह ने विजयी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी एवं हारने वाले विद्यार्थियों को बताया कि खेल में हारने के बाद फिर कोशिश से घबराना नहीं चाहिए क्योकि अगली बार शुरूआत शुन्य से नहीं अनुभव से होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि शिक्षा का छात्र जीवन में जितना महत्व है, उतना ही खेलों का भी है। इसलिए सभी छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अधिक से अधिक खेलों में हिस्सा लेना चाहिए, क्योकि खेल जहां उन्हें सेहत प्रदान करते है, वहीं उनके शारीरिक व मानसिक विकास में भी अहम योगदान देते हैं। विद्यार्थीयों को मोबाईल फोन का प्रयोग अध्ययन के समय जरूरत के हिसाब से करना चाहिए। इसके साथ विद्यार्थियों को प्रतिदिन 10 से 15 मिनट कसरत करनी चाहिए। छात्र-छात्राओं में खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य को लेकर महाविद्यालय में इस स्पोर्टस मीट का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किए।
इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर, चेयरपर्सन सरोज राठौर, समाजसेवी अवनीश भदौरिया सहित समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यागण एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।