भिण्ड, 01 अप्रैल। भानू की घटिया गोहद पर निवास करने 72 वर्षीय ज्योतिषाचार्य नरेंद्र त्रिवेदी का इंदौर स्थित बॉम्बे अस्पताल में निधन हो गया। यहां उनके हार्ट की सर्जरी हुई थी। उनके निधन से गोहद में शोक का माहौल है। उनकी अंतिम यात्रा निज निवास से आरम्भ होकर वेसली जलाशय के पास मुक्तिधाम पर पहुंची। मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र नीलोत्पल त्रिवेदी ने दी।
भाजपा अजा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य दिल्ली दौरा निरस्त कर गोहद पहुंचे और ज्योतिषाचार्य नरेंद त्रिवेदी के पार्थिव शरीर को कंधा देकर अंतिम यात्रा में शामिल हुए। इस मौके पर भानुप्रताप तोमर, रविशंकर मुदगल, भवानी प्रसाद मिश्रा, विनय पहाडिया, सुनील पहाडिया, संजय झा, अविनाश भटेले, मदनलाल श्रीवास, राजीव व्यास, राजेन्द्र निगोटिया, अजय अग्निहोत्री, प्रदीप भारद्वाज, सुनीत भटेले, जगदीश माहौर, राहुल खुरासिया, बासुदेव शुक्ला, मुकेश बाजपेयी, महेश बादल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।