बालाजी मेले में किया फायर, आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 31 मार्च। मिहोना कस्बे के बालाजी मन्दिर पर लगे मेले में रविवार शाम को एक युवक ने कट्टे से फायर कर दिया। इससे मेले में आए सैलानियों के बीच दहशत फैल गई। हालांकि यहां मौजूद लोगों ने युवक और उसके दोस्तों को पडकर पुलिस के हवाले कर दिया है।
जानकारी के अनुसार मेला के झूला सेक्टर में रविवार शाम को सैलानियों की भीड थी। एक झूले के पास रंगदारी दिखाते हुए भूरे भारद्वाज ने कट्टे से फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं। इसके बाद यहां सैलानी दहशत में आ गए। फायरिंग करने वाला युवक भूरे भारद्वाज और उसके साथी यहां से भाग पाते उससे पहले ही कुछ लोगों ने इन्हें पकड लिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस इनको थाने लेकर आई। भूरे भारद्वाज के पास से एक कट्टा बरामद हुआ। बताया गया है कि पुलिस ने इसके खिलाफ केस दर्ज किया है।