– कंट्रोल रूम कार्यपालन यंत्री पीएचई विभाग भिण्ड में स्थापित
भिण्ड, 31 मार्च। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भिण्ड ने जिले में ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुये पेयजल व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से नियंत्रण प्रकोष्ठ कंट्रोल रूम का गठन कर कार्यालय कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड भिण्ड में (कंट्रोल रूम) स्थापित किया है। जिसका फोन नं. 07534-244633 है।
कंट्रोल रूम प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक चालू रहेगा जिसके प्रभारी केएन शर्मा प्रभारी सहायक यंत्री मोबाइल नं.6263632215 है। गठित नियंत्रण प्रकोष्ठ (कंट्रोल रूम) पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें सोमवार से शुक्रवार शासकीय अवकाश को छोडकर सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक पंप अटेंडर अनिल जैन मो. 9826463384 एवं दोपहर दो बजे से रात्रि 8 बजे तक हैण्डपम्प टैक्नीशियन गुरुदास यादव मो. 8435666136 की ड्यूटी तथा शासकीय अवकाश के दिन सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक बिल क्लर्क सुरेश सिंह भदौरिया मो. 8964911184 एवं दोपहर दो बजे से रात्रि 8 बजे तक संविदा हैण्डपम्प टैक्नीशियन लाखन सिंह रायपुरिया मो. 7828221165 की ड्यूटी लगाई गई है।