संभागीय आयुक्त खत्री ने शिवपुरी के कार्यपालन यंत्री को किया निलंबित

वित्तीय अनियमितताओं को लेकर की गई कार्रवाई

ग्वालियर, 27 मार्च। संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने शिवपुरी जिले के कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग खण्ड क्र.1 धर्मेन्द्र सिंह यादव को वित्तीय अनियमितताओं में शामिल पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में यादव का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी रहेगा। निलंबन अवधि नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने कलेक्टर शिवपुरी के प्रतिवेदन पर उक्त कार्रवाई की है। कलेक्टर शिवपुरी ने अपने प्रतिवेदन में बताया है कि कार्यपालन यंत्री, लोकनिर्माण विभाग खण्ड क्र.1 धर्मेन्द्र यादव द्वारा वर्ष 2018-19 से 2022-23 तक कुल राशि 7 करोड 15 लाख 75 हजार 911 का कपटपूर्ण आहरण कर पांच बैंक खातों मे अंतरित करना सूचित किया है। उक्त क्रम में जांच समिति द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुसार उक्त अवधि में पदस्थ रहे कार्यपालन यंत्री, संभागीय लेखाधिकारी, सहायक वर्ग 3 एवं आउटसोर्स कंपनियों के ऑपरेटर्स के साथ चार अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता पाई गई हैं, जो मप्र कोषालय संहिता 2020, मप्र वित्तीय संहिता 2020, मप्र वित्तीय संहिता एवं आहरण तथा संवितरण अधिकारी एवं आईएफएमआईएस क्रियेटर्स के दायित्वों के निर्वहन में गंभीर वित्तीय लापरवाही परिलक्षित होती है। संभागीय आयुक्त ने कलेक्टर शिवपुरी द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन के आधार पर कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग खण्ड क्र.1 शिवपुरी धर्मेन्द्र सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।