ग्वालियर, 27 मार्च। भीषण गर्मी में आमजन को ठंडा एवं शीतल पेयजल उपलब्ध हो सके इसके लिए नगर निगम ग्वालियर ने शीतल जल प्याऊ लगाई गई हैं।
सहायक यंत्री केसी अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देश अनुसार भीष्ण गर्मी को देखते हुए जगह जगह शीतल जल प्याऊ लगाई गई हैं। निगम द्वारा गजरा राजा टंकी पर, बस स्टेंड रेलवे स्टेशन के पास एवं अन्य स्थानों पर शीतल जल प्याऊ चालू की गई है एवं कुछ स्थानों पर मै. धारीवाल इंटरप्राइजेज द्वारा 160 एमएलडी ट्रीटमेंट प्लांट जलालपुर पर चालू की गई है। इसके साथ ही निगमायुक्त ने शहरवासियों से अपील की है कि ग्रीष्मकाल में पानी की कमी को देखते हुए शहर वासी जल का अपव्यय न करें। जितनी आवश्यकता है उतना ही जल का उपयोग करें।