-330 आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने लिया पोषण व पढाई के तहत प्रशिक्षण
भिण्ड, 27 मार्च। शहर के आईपीएस स्कूल में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का पोषण भी पढाई भी के तहत प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के चित्र पर पूजन व माल्यार्पण कर हुआ।
परियोजना अधिकारी भिण्ड ग्रामीण ऋचा कुशवाह ने प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य बताते हुए कहा कि जन्म से 6 वर्ष तक के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पोषण व पढाई दोनों अति आवश्यक है पोषण और पढाई दोनों ही जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। पोषण शरीर को स्वस्थ रखने और ऊर्जा प्रदान करने के लिए जरूरी है, जबकि पढाई ज्ञान और कौशल विकसित करने में मदद करती है, जिससे व्यक्ति को बेहतर जीवन जीने में मदद मिलती है। मास्टर ट्रेनर संगीता सक्सेना, सीमा जादौन, रीता कुशवाह, रीना पाल, गायत्री कुशवाह, ज्योति मिश्रा, अंजलि भदौरिया, भावना नौरोजी, अरुण मौर्य, रश्मि भदौरिया ने अपने-अपने बैच में प्रशिक्षण में मूल उद्देश्य की पूर्ति हेतु प्रशिक्षण दिया। जिसमें बच्चों से संबंधित कविताएं एवं रोल प्ले करके बताया गया, कार्यकर्ताओं के अनुभव साझा किए गए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को 4 भागों बांटा गया, जिसमें कुल 330 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया।