ग्वालियर, 25 मार्च। ग्वालियर थाना पुलिस ने सूने घर का ताला तोडकर सोने-चांदी के जेवरात चुराने वाले एक शातिर नकबजन को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक चांदी जैसी धातु की गाय, पायले तीन जोडी, दो जोडी बिछिया,10 सिक्के एवं सोने जैसे धातु की एक जोडी टॉप्स कुल कीमत लगभग एक लाख रुपए के बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार फरियादिया ममता तिवारी पत्नी स्व. सत्यप्रकाश तिवारी उम्र 55 साल निवासी काशीनरेश की जहांगीर कटरा ग्वालियर ने थाने में शिकायती की थी कि गत तीन फरवरी को वह दिन में अपनी लडकी के घर मुरार गई थी और चार फरवरी को सुबह मेरे पडौसी ने फोन कर बताया कि तुम्हारे घर का ताला खुला है, तो मैं अपनी लडकी तथा दामाद के साथ अपने घर जहांगीर कटरा पहुंची और घर के अन्दर जाकर देखा तो मेरे घर की किचन के गेट खुले हुए थे तथा कमरे के दरवाजे खुले हुए थे तथा अन्दर के कमरे में रखी दो अलमारी तथा एक दूसरे कमरे में रखी अलमारी के लॉक टूटे हुए थे तथा अलमारी का सारा सामान बिखरा पडा हुआ था। मंैने अपने सभी अलमारियों में रखा सामान चेक किया तो उन अलमारियों में रखे एक जोडी कानों के टॉक्स, नथुनी, दो सोने की अंगूठी, चार जोडी चांदी की पायल, कुछ चांदी के बिछिया तथा चांदी के कुछ सिक्के तथा नगदी 20 हजार रुपए नहीं मिले, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। उक्त मामला संज्ञान में आने परवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने एएसपी सुमन गुर्जर को चोरी के प्रकरण के आरोपियों की शीघ्र पतारसी कर गिरफ्तारी हेतु थाना ग्वालियर पुलिस की टीम को लगाने के निर्देश दिए। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी ग्वालियर किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ग्वालियर निरीक्षक मिर्जा आसिफ बेग द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों की पतारसी कर धरपकड हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पतारसी हेतु आस-पास के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किए गए और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। 23 मार्च को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना ग्वालियर के प्रकरण में चोरी की घटना करने वाला शातिर चोर सागर ताल मल्टी के पास खडा हुआ है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे तो वहां पर मुखबिर की बताए हुलिया का एक आदमी खडा दिखा जिसनेे पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे धरदबोचा। पकडे गए संदिग्ध का नाम पता पूछा तो उसने जाटव पुरा थाना बहोडापुर जिला ग्वालियर का होना बताया।
उक्त चोरी की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने घटना करना बताया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके किराये के कमरे बरा गांव जाटव मोहल्ला से एक चांदी जैसी धातु की गाय, पायलें तीन जोडी, दो जोडी बिछिया, 10 सिक्के एवं सोने जैसे धातु की एक जोडी टॉप्स जब्त किए। पकडा गया आरोपी चौकीदारी का काम करता है। थाना ग्वालियर पुलिस द्वारा आरोपी को उक्त अपराध में विधिवत गिरफ्तार कर उससे क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ग्वालियर निरीक्षक मिर्जा आसिफ बेग, उपनिरीक्षक संजय शर्मा, सउनि हरीराम नागर, आरक्षक विवेक तोमर, राहुल भदौरिया, अर्जुन सिकरवार, ब्रजकिशोर भदौरिया, रोहित कौरव की सराहनीय भूमिका रही।