ग्वालियर, 25 मार्च। मुरार थाना पुलिस ने गुलाबपुरी मुरार स्थित सूने घर से चोरी करने वाले दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सीपी प्लस कंपनी की डीव्हीआर, प्लास्टिक का सामान व टेडी वीयर आदि व ताला तोडने में उपयोग किए गए दो सब्बल बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाकर चोरों को पकडने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। उनके निर्देशों के क्रम में एएसपी सुमन गुर्जर ने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में हुई चोरी व नकबजनी की घटनाओं का खुलासा कर आरोपियों को पकडने हेतु निर्देशित किया।
सीएसपी मुरार राजीव जंगले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदन मोहन मालवीय ने बडागांव चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश सिंह के नेतृत्व में थाना बल की एक टीम को चोरी के प्रकरण का खुलासा कर आरोपियों को पकडने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही केमरे चेक किए गए एवं फुटेज के आधार पर कुछ संदेहियों को चिन्हित किया गया तथा उनकी पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए। 21 मार्च को पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त प्रकरण के संदेही मेला ग्राउण्ड में देखे गए हैं। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम ने मेला ग्राउण्ड में जाकर देखा तो मुखबिर बताए एवं सीसीटीव्ही फुटेज में दिख रहे संदेहियों के हुलिया के दो संदिग्ध व्यक्ति खडे दिखे, जिन्होंने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परंतु पुलिस टीम ने दोनों संदेहियों को घेराबंदी कर पकड लिया। उनसे नाम पता पूछने पर पहले ने स्वयं को ग्राम गिलोर थाना नदीगांव जिला जालौन उप्र, हाल- गोदाम बस्ती ठाठीपुर जिला ग्वालियर एवं दूसरे ने पगारा रोड चौराहे के पास थाना जौरा जिला मुरैना का रहने वाला बताया। पकड़े गए दोनों संदेहियों से थाना मुरार के उक्त प्रकरण के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त चोरी करना स्वीकार किया। दोनों नकबजनों से चोरी के माल मशरूका के संबंध में पूछताछ की गई तो ग्राम गिलोर थाना नदीगांव जिला जालौन निवासी नकबजन ने चुराई गई सीपी प्लस कंपनी की डीव्हीआर को मेहरा कॉलोनी के पीछे मुरार नदी में फेंकना बताया, जिसे पुलिस टीम द्वारा उक्त डीव्हीआर को मुरार नदी में तलाश कर विधिवत जब्त की गई तथा चोरी करते समय मकान के ताले तोडने में जिन सब्बलों को उपयोग किया गया था उन दो सब्बलों को भी उक्त नकबजन की निशानदेही पर जब्त किया गया। दूसरे जौरा जिला मुरैना निवासी नकबजन ने उसके हिस्से में मिले पैसों से प्लास्टिक का सामान व टेडी वीयर आदि खरीदना बताया जिसे उसके घर पर रखा होना बताया। पुलिस टीम द्वारा पकडे गए चोर की निशानदेही पर उसके निवास से जिला मुरैना से प्लास्टिक का सामान व टेडीवीयर आदि सामान जब्त किया गया। पकडे गए दोनों नकबजनों को थाना मुरार के अपराध सदर में गिरफ्तार किया। थाना मुरार पुलिस द्वारा पकडे गए दोनों नकबजनों से उनके अन्य साथियों एवं शेष माल मशरूका के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। ज्ञात रहे कि गत पांच मार्च को फरियादी कृतध्वज दांतरे निवासी गुलाबपुरी मुरार ने थाने में शिकायत की थी कि 3/4 मार्च की दरम्यानी रात्रि को उसके सूने मकान का ताला तोडकर सोने चांदी के जेवरात, करीब दो लाख 50 हजार रुपए नगदी, सीसीटीव्ही कैमरे का एक डीव्हीआर कुछ अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मुरार में अपराध क्र.103/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदन मोहन मालवीय, चौकी प्रभारी बडागांव उपनिरीक्षक दिनेश सिंह, आरक्षक नरेश भोज, नीरज यादव की सराहनीय भूमिका रही।