संत समाज की केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से हुई मुलाकात

-सिंधिया बोले-संत हमारे भगवान ग्वालियर भिण्ड हाईवे को लेकर करूंगा सडक परिवहन मंत्री से चर्चा

भिण्ड, 25 मार्च। ग्वालियर भिण्ड हाईवे सिक्स लेन और गौ अभ्यारण की मांग को लेकर संत समाज ने मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आग्रह पर जयविलास पैलेस ग्वालियर में मुलाकात की।
इस अवसर पर दंदरौआ धाम के महंत महामंडलेश्वर रामदास महाराज ने कहा कि भिण्ड कि जनता का सिंधिया परिवार से असीम स्नेह रहा है, भिण्ड के बच्चों को बचा लो। अखिल भारतीय संत समिति जिला अध्यक्ष कालीदास महाराज ने कहा कि आपने भिण्ड आगमन पर कहा था कि सभी जन प्रतिनिधि हमारे साथ दिल्ली चलें, हम केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से सिक्स लेन मंजूर करवा कर लाएंगे। इस बात पर सिंधिया बोले आपका दर्जा जनप्रतिनिधियों से ऊंचा है, आपका एक-एक शब्द मेरे लिए आदेश है, मैं दिल्ली जाकर सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से चर्चा करूंगा। आपको आश्वस्त करता हूं कि बहुत जल्दी हम सबका प्रयास धरातल पर दिखेगा। आंदोलन की बात पर संत समाज ने कहा किसी ठोस निर्णय के आने तक आंदोलन जारी रहेगा।
इस अवसर पर संत हरिनिवास अवधूत महाराज चिलोंगा, हरिओम दास भूमिया सरकार, रामभजन दास महाराज, शिवराम दास महाराज त्यागी बाबा, रामधुन दास महाराज, ऋषिदास महाराज, सतीश गोस्वामी, श्यामदास महाराज, बालकृष्ण दास महाराज सहित भूतपूर्व सैनिक और समाजसेवी शामिल रहे।