जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती : प्रो. अली

– विश्व जल दिवस पर हम फाउण्डेशन द्वारा कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 22 मार्च। विश्व जल दिवस के अवसर पर हम फाउण्डेशन सिटी एवं विवेकानंद शाखा भिण्ड द्वारा गौरी सरोवर स्थित वोट क्लब पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर हम फाउण्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. इकबाल अली ने कहा कि जल बचाना है तो जग बचाना है यह नारा हमें जल संरक्षण के महत्व को याद दिलाता है, हमें जल संरक्षण के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल संकट का समाधान जल के संरक्षण से ही है, हम हमेशा से सुनते आए हैं जल ही जीवन है। जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि भारत में जल संकट की प्रमुख वजह अवव्यवस्थित जल प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन, अत्यधिक पानी का दोहन, बढती जनसंख्या और जल स्रोतों का प्रदूषण है।
प्रांतीय संगठन मंत्री शैलेष सक्सेना ने कहा कि जल ही जीवन है, जल संरक्षण को बचाना सभी की जिम्मेदारी है। मानव शरीर का 60 प्रतिशत हिस्सा जल से बना है, जल के बिना पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं है, सभी जीव जंतुओं और पौधों के लिए पानी अत्यंत आवश्यक है। संतोष सिंह नरवरिया ने कहा कि जल संरक्षण के लिए लोगों को सबसे पहले जल के प्रति अपनी सोच में बदलाव लाना होगा। उन्होंने कहा कि जल प्रकृति की अनमोल धरोहर है, स्वच्छ और सुरक्षित जल अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी है। कार्यक्रम में विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष योगेश शर्मा, अरविंद पावक, अंकित बंसल, पंकज चौरसिया आदि उपस्थित थे।