वरिष्ठ पत्रकार देव श्रीमाली को मिला राष्ट्रीय बुंदेली सम्मान अलंकरण

ग्वालियर 03 मार्च:- आंचलिक पत्रकारिता को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए वरिष्ठ पत्रकार देव श्रीमाली को पत्रकारिता के क्षेत्र में इस वर्ष का डॉ शंकर लाल शुक्ला स्मृति राष्ट्रीय बुंदेली सम्मान अलंकरण दिया गया है। भांडेर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय बुंदेली महोत्सव में देव श्रीमाली को यह सम्मान प्रदान किया गया। यहां बता दें बीते साढे तीन दशक से मप्र की पत्रकारिता में सक्रिय देव श्रीमाली ने चंबल की संस्कृति और अन्य विषयों पर अनेक पुस्तकें भी लिखी हैं।