सांसद कुशवाह ने मुरैना जिले में पहुंचकर चंबल पेयजल प्रोजेक्ट के कार्यों का किया अवलोकन

संपवेल की एप्रोच रोड बरसात से पूर्व तैयार करने के दिए निर्देश
कलेक्टर चौहान एवं निगम आयुक्त के साथ विस्तार से लिया कार्यों का जायजा

ग्वालियर, 03 मार्च। ग्वालियर शहर की दीर्घकालिक पेयजल व्यवस्था के लिए सबसे महत्वपूर्ण 458 करोड रुपए लागत के चंबल प्रोजेक्ट के कार्यों का मुरैना जिले में चल रहे कार्यों का अवलोकन करने ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह सोमवार को कलेक्टर रुचिका चौहान एवं नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के साथ पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को चंबल प्रोजेक्ट के कार्य तेजी से पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर ग्वालियर ग्रामीण के अध्यक्ष प्रेमसिंह राजपूत, जिला प्रशासन एवं नगर निगम के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने मुरैना जिले के जडेरूआ में चंबल प्रोजेक्ट के लिए पाइप लाइन फैक्ट्री में निर्माणाधीन पाइपों का भी अवलोकन किया। इसके साथ ही देवरी में बनाए जा रहे संपवेल का भी अवलोकन कर चंबल योजना के संबंध में अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि बरसात से पूर्व संपवेल की एप्रोच रोड का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जाए।
सांसद कुशवाह ने जडेरूआ में स्थित पाइप निर्माण फैक्ट्री के अवलोकन के मौके पर पाइपों को क्रेशर के माध्यम से चैक कराकर भी देखा। इसके साथ ही गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कलेक्टर रुचिका चौहान ने चंबल प्रोजेक्ट के कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग करने की बात कही। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने चंबल प्रोजेक्ट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।