भिण्ड, 09 फरवरी। दबोह क्षेत्र के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल शक्तिपीठ मां रणकौशला देवी का जन्मोत्सव माघ शुक्ल तेरस सोमवार 10 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा।
मन्दिर के पुजारी हलधर पण्डा ने बताया कि विधिविधान से मां रणकौशला देवी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें दोपहर 12 बजे मां का विधि विधान से अभिषेक किया जाएगा। उसके बाद हवन पूर्णाहुति की जाएगी और मां का मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा। तदुपरांत मां की दिव्य आरती की जाएगी और प्रसादी का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मां के जन्मोत्सव का दिन बडा ही महत्व है। इस दिन क्षेत्रीय, नगरीय श्रद्धालुओं के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान से भी श्रद्धालु आकर मां के दर्शन का लाभ लेते हैं। मन्दिर के पुजारी हलधर पण्डा ने सभी भक्तगणों से मां के जन्मोत्सव पर दर्शन करने की अपील की है।