पत्रकार मिश्रा की माताजी का निधन

भिण्ड, 09 फरवरी। जिले के वरिष्ठ पत्रकार मायाराम मिश्रा की माताजी एवं रिटायर्ड नायब तहसीलदार महावीर प्रसाद मिश्रा की धर्मपत्नी पार्वती मिश्रा का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे पिछले एक माह से अस्वस्थ चल रही थीं। शनिवार को शाम 5.30 बजे पार्वती मिश्रा ने शासकीय अस्पताल के आईसीयू वार्ड में अंतिम सांस ली। उनके निधन पर भिण्ड जिले के पत्रकारों और समाजसेवियों ने शोक व्यक्त किया है।