-आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका एकता यूनियन की बैठक आयोजित
भिण्ड, 30 दिसम्बर। आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका एकता यूनियन सीटू की परियोजना तहसील गोहद की बैठक अंबेडकर पार्क बस स्टैंड गोहद पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता आंगनबाडी यूनियन की जिला अध्यक्ष साधना भदौरिया ने तथा संचालन जिला महासचिव सीमा जाटव ने किया।
इस अवसर पर आंगनबाडी यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने कहा कि पोषण टैंकर में हितग्राही का फोटो और आधार कंपलसरी नहीं किया जाए तथा ओटीपी की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए। खाद्यान्न पहले की तरह बटवाया जाए। पोषण आहार को आंगनबाडी केन्द्र तक पहुंचाया जाए या भाडा दिया जाए आदि समस्याएं ऐजेण्डा में शामिल रहीं। बैठक को वरिष्ठ मजदूर कर्मचारी नेता सीटू के जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शर्मा ने भी संबोधित किया। बैठक में वंदना तोमर, भावना शर्मा, गीता तोमर, राजवीर कौर, ललित चौहान, कांति तोमर, कटोरी तोमर, अलका शर्मा, रीता तोमर, सोना, मल्लादेवी, प्रभा, सत्यवती, सुनीता, राधा, मिथिलेश, सविता, आरती, ममता, सोनम, पूनम तोमर, मीना, शबनम, महादेवी, चमेली आदि मौजूद थी।