लहचूरा हत्याकाण्ड में आठ नामदज, पांच अज्ञात पर मामला दर्ज

भिण्ड, 30 दिसम्बर। मालनपुर थाना क्षेत्र के लहचूरा गांव के समीप जमीनी विवाद को लेकर रविवार को हुई गोलीबारी में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस पूरे मामले में पुलिस ने देर रात आठ लोगों को मुख्य आरोपी बनाया है तथा चार से पांच अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों को पकडने पुलिस दबिश दे रही है।
यहां बात दें कि रविवार शाम चार बजे के आसपास लहचूरा गांव के समीप 133 बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर जमकर फायरिंग हुई। जिसमें अमरीश तोमर पुत्र कृष्णवीर सिंह तोमर उम्र 30 वर्ष ग्राम बिण्डवा थाना महुआ जिला मुरैना की गोली लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी और संतोष शर्मा पुत्र रामनारायण शर्मा निवासी पियनी पोरसा जिला मुरैना के पैर में गोरी लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ था। जिसे ग्वालियर रेफर किया गया है। इस पूरे मामले में मृतक के भाई अनिल सिंह तोमर की फरियाद पर धर्मेन्द्र जाट, रामनिवास शर्मा, बच्चू सिंह जाट, विनोद जाट, दौलतराम शर्मा, सुनील शर्मा फौजी, बंटी मुदगल, प्रमोद मुदगल और चार-पांच अन्य लोगों के खिलाफ हत्या एवं हत्या के प्रयास जैसी विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव एवं एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन में आरोपियों को पकडने टीम गठित की गई है, जो लगातार आरोपियों को पकडने दबिश दे रही है। गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार अपनी टीम के साथ मालनपुर में डेरा जमाए हैं और पूरे मामले पर निगाह रखे हुए हैं। आरोपियों को पकडने हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सोनी के साथ रणनीति तैयार कर रहे हैं।