भिण्ड, 10 दिसम्बर। राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की पुण्यतिथि पर 12 दिसंबर को गहोई वैश्य सभा द्वारा बस स्टेण्ड स्थित राष्ट्रकवि की प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक संतोष लहारिया उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष राकेश कसाव ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 दिसंबर को सुबह आठ बजे शहर के बस स्टेण्ड स्थित राष्ट्रकवि की प्रतिमा पर उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुन्नालाल चपरा एवं संचालन कवि अंजुम मनोहर करेंगे।
दबोह क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट 12 से 20 तक
भिण्ड। दबोह नगर में क्रिकेट प्रेमियों के लिए दबोह क्रिकेट क्लब द्वारा दबोह प्रीमियर लीग का आयोजन 12 से 20 दिसंबर तक नगर के शा. उमावि के ग्राउण्ड पर किया जा रहा है। जिसमें विजेता टीम को 31 हजार रुपए एवं उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि कमेटी की ओर से रखी गई।
आयोजित मैच में दबोह किंग्स, दबोह चैंपियन, दबोह रॉयल्स, दबोह दबंग व पूल बी में संस्कार स्पोर्ट्स क्लब, दबोह डेविल्स, दबोह सुपर किंग्स, दबोह वॉरियर्स शामिल हैं। इस टूनामेंट के लिए आयोजकों द्वारा हाईस्कूल प्रांगण में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। साथ ही क्रिकेट को सुचारू रूप से संचालित के लिए कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी रखे गए हंै, जो खेलने वाली टीम को फॉलो करना आवश्यक होगा, साथ ही अंतिम निर्णय एम्पायर का ही मान्य किया जाएगा। दबोह क्रिकेट क्लब के सदस्यों ने नगर की आमजनता व खेल प्रेमियों से क्रिकेट के इस महाकुंभ में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर सफल बनाने की अपील की है।