इच्छुक अभ्यर्थी 23 तक कर सकते हैं आवेदन
भिण्ड, 09 दिसम्बर। आपराधिक मामलों में विधिक सहायता प्रकरणों में अभियुक्तगण की पैरवी के लिए जिला मुख्यालय भिण्ड के लिए एडीआर सेंटर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड में लीगल एड डिफेंस काउंसिल योजना-2022 क्रियान्वित होकर लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के प्रभावी रूप से कार्य कर रहा है। इस सिस्टम के और अधिक प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला मुख्यालय भिण्ड के लिए 01 कार्यालय सहायक, 01 रिसेप्सनिस्ट सह डाटा एंट्री आपरेटर एवं एक कार्यालय भृत्य की उक वर्ष की संविदा आधार पर रखा जाएगा, जिसमें निर्धारित मानदेय/ वेतन देय होगा।
उक्त संविदा आधार पर चयन के लिए इच्छुक अर्ह आवेदक/अभ्यर्थी 23 दिसंबर को शाम पांच बजे तक अथवा उसके पूर्व कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के समक्ष डाक अथवा स्वयं उपस्थित होकर आवश्यक दस्तावेज सहित विहित प्रारूप मेें आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी एवं आवेदन पत्र के प्रारूप के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय भिण्ड में संपर्क कर सकते है। साथ ही उक्त लीगल एड डिफेंस काउंसिल स्कीम- 2022 मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की वेबसाईट पर भी उपलब्ध है।