वाहन की टक्कर से युवक की मौत, एक घायल

भिण्ड, 09 दिसम्बर। गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के ग्राम छीमका के पास हाईवे पर एक अज्ञात वाहन चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर बाईक में टक्कर मार दी। जिससे बाईक पर सवार युवक की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार युवक संग्राम जाटव एवं राजकुमार पुत्र रामनारायण जाटव उम्र 32 वर्ष निवासी डौडरी मेहगांव रविवार को अपने किसी काम से बाईक पर सवार होकर जा रहे थे, कि तभी हाईवे पर ग्राम छीमका के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर बाईक में टक्कर मार दी। जिससे बाईक पर सवार एक युवक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया एवं मृतक के शव को अन्तिम परीक्षण के लिए पीएम हाउस पहुंचाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर तलाश शुरु कर दी है।