बारदात की नियत से कार में पिस्टल लेकर बैठा व्यक्ति गिरफ्तार

भिण्ड, 07 दिसम्बर। जिले में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत शहर के वायपास रोड पर देहात पुलिस थाने के सामने किसी बारदात की नियत से कार में पिस्टल लेकर बैठे एक व्यक्ति को देहात पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी देहात निरीक्षक मुकेश शाक्य को शनिवार को अपरान्ह जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति थाने के सामने पिस्टल लेकर सफेद रंग की कार में दबोहा जमीनी विवाद को लेकर अपराध करने की नियत से बैठा है जिसे फोर्स की मदद से घेरकर पकडा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोहे की पिस्टल जिसकी मैग्जीन मे दो जिन्दा राउण्ड पाए गए। उन्हें जब्त कर आरोपी अरविंद उर्फ नीशू शर्मा निवासी वार्ड क्रमांक दो अम्बाह जिला मुरैना को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अपराध क्र.699/24 धारा 25(1-बी)ए आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना पुलिस ने आरोपी की कार क्र. एम.पी.07 जेड.एन.8749 को भी जब्त कर लिया है।