तहसील मेहगांव फार्मर रजिस्ट्रेशन में संभाग के सभी जिलों में प्रथम

भिण्ड, 07 दिसम्बर। राजस्व महाभियान 3.0 में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी नवनीत शर्मा के मार्गदर्शन में तहसीलदार नरेश शर्मा के नेतृत्व में तहसील मेहगांव ने फार्मर रजिस्ट्रेशन में ग्वालियर चम्बल संभाग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। अब तक 6485 कृषकों का फार्मर रजिस्ट्रेशन किया जा चूका है।
तहसीलदार नरेश शर्मा द्वारा राजस्व महाभियान की प्रतिदिन पटवारी अनुसार समीक्षा की जा रही है तथा सभी पटवारियों को हलके में रहकर किसानों की फार्मर आईडी बनाने के निर्देश दिए गए थे। पटवारियों और स्थानीय युवाओं द्वारा तहसील मेहगांव में 6485 किसानों की फार्मर आईडी बनायीं जा चुकी है जो ना केवल चम्बल संभाग की सभी तहसीलों बल्कि ग्वालियर संभाग की सभी तहसीलों में भी सर्वोच्च प्रदर्शन है। फार्मर आईडी बनने के बाद ही कृषकों को शासन की सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा। ज्ञात हो कि तहसीलदार नरेश शर्मा इससे पूर्व भिण्ड जिले की गोहद तहसील में पदस्थ थे, तब राजस्व महाभियान के दोनों चरणों में तहसील गोहद ने संभाग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया था। तहसीलदार नरेश शर्मा ने बताया कि शासन की योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रत्येक कृषक को फार्मर आईडी अनिवार्य रूप से बनवानी है।