मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान के अंतर्गत फसल बीमा पॉलिसी वितरण का जिला स्तर पर शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 01 अक्टूबर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतार्गत फसल बीमा सीजन खरीफ 2024 की फसल बीमा पालिसी वितरण के जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम मे जिले के सभी विकास खण्डों से आए हुए उपस्थित बीमित कृषकों को सांकेतिक तौर पर फसल बीमा पॉलिसी वितरित की गई, साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानो के लिए क्यों आवश्यक है, कैसे किसान योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, फसल बीमा कृषकों के लिए क्यों आवश्यक है, कृषक फसल बीमा कब, कहां, कैसे, किन माध्यमों से करा सकते हैं आदि के बारे में विस्तृत रूप से कार्यक्रम के दौरान फसल बीमा पाठशाला का आयोजन कर कृषकों को जानकारी उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि स्थाई समिति की अध्यक्षा श्रीमती संजू भदौरिया, विशिष्ट अतिथि उप संचालक कृषि रामसुजान शर्मा, सहायक संचालक कृषि एमएस प्रजापति, सांख्यिकीय अधिकारी केएल अरक, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एसएडीओ भिण्ड, मेहगांव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिले के सभी विकास खण्डों से आए बीमित तथा अन्य कृषक शामिल हुए, जहां उपस्थित बीमित कृषकों को फसल बीमा की पॉलिसी कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों द्वारा बीमित कृषकों को प्रदान की गई, कार्यक्रम नवीन आत्मा भवन परिसर भिण्ड में आयोजित किया गया। साथ ही कार्यक्रम मे समस्त आरएईओ एवं भारतीय कृषि बीमा कंपनी एआईसी के जिला प्रतिनिधि, समस्त तहसील प्रतिनिधि, कृषक आदि शामिल हुए।