स्वछता ही सेवा अभियान के संबंध में जिला न्यायालय से निकली रैली

भिण्ड, 01 अक्टूबर। उच्च न्यायालय मप्र के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के पालन में प्रधान जिला न्यायाधीश जिला न्यायालय भिण्ड राजीव कुमार अयाची की अगुवाई में एवं जिला न्यायालय भिण्ड में पदस्थ समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारियों द्वारा इन्दिरा गांधी चौक भिण्ड से जिला न्यायालय भिण्ड तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत पर्यावरण सुरक्षित रखने एवं वायु प्रदूषण को दूर रखने बावत साइकिल रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वछता ही सेवा अभियान के अंतर्गत न्यायालय परिसर में सफाई अभियान के अंतर्गत न्यायालय परिसर की सफाई की गई।
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार अयाची ने अपने संबोधन में व्यक्त किया कि साइकिल चलाना ही सबसे अच्छी एक्सासाईज है, जिससे न केवल प्रदूषण कम होता है, बल्कि ईधन की भी बचत होती है, इसलिए हमें अपनी दैनिक जीवनशैली में इसे शमिल करना चाहिए, जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहे एवं बताया कि प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह अपने कार्यस्थल निवास एवं सार्वजनिक स्थानों की समुचित साफ एवं सफाई रखे तथा समाज में स्वच्छता का संदेश दे। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली के लिए स्वच्छता सबसे महत्वपूर्ण तथा सर्वप्रथम पहलू है।

इसी क्रम में स्वच्छता अभियान के अवसर पर जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हिमांशु कौशल एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कमलेश भरकुंदिया, प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड भिण्ड श्रीमती नेहा उपाध्याय, न्यायाधीशगण दिनेश कुमार खटीक, संजीव सिंघल, चन्द्रशेखर राठौर, अभिजीत सिंह एवं विवेक माल, अभिभाषक संघ भिण्ड के अध्यक्ष विनीत मिश्रा, सचिव हिमांशु शर्मा तथा अधिवक्तागण भिण्ड एवं प्रशासनिक अधिकारीगण सहित जिला न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त कर्मचारीगण, पैरालीगल वॉलेंटियर्स, शा. उत्कृष्ट विद्यालय क्र.एक के छात्र-छात्राएं तथा एनसीसी के छात्र-छात्राएं एवं पुलिस बल, पत्रकारगण आदि उपस्थित रहे।