भिण्ड, 08 सितम्बर। मेहगांव क्षेत्र के ग्राम अजनौल स्थित जटाधारी हनुमानजी के मन्दिर के महंत तत्वानंद महाराज के समाधि लेने के बाद रविवार को भण्डारा कराया गया। इस अवसर पर महंत रामदास महाराज ने अजनौल स्थित जटाधारी आश्रम पर सभी संतों को शॉल और दक्षिणा भेंट करके विदाई की।
महंत तत्वानंद महाराज के समाधिलीन होने के बाद दंदरौआ धाम के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज को ग्राम अजनौल स्थित जटाधारी हनुमानजी के मन्दिर आश्रम सौंप दिया गया है।