आलमपुर में दंपत्ति पर हुए हमले के मामले में दस हजार का इनाम घोषित

भिण्ड, 08 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव द्वारा आलमपुर नगर के वार्ड क्र.12 निवासी शासकीय स्वास्थ्य कर्मचारी एवं उनकी पत्नी पर हुए हमले के मामले में अज्ञात आरोपियों पर दस हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार आलमपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ वार्ड क्र.12 में रहने वाले लोकेन्द्र रायकवार एवं उनकी पत्नी पिंकी पर गत 29 अगस्त की रात घर में घुसकर अज्ञात लोगों ने हमला किया था। उक्त घटना को घटित हुए एक सप्ताह से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आखिर दंपत्ति पर हमला करने वाले कौन लोग हैं और उन पर किस उद्देश्य से हमला किया गया था। इस घटना को लेकर नगर के लोगों द्वारा कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
हालांकि आलमपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वाड एवं फोरेंसिक टीम को बुलाया था। इसके अलावा पुलिस द्वारा कुछ नजदीकी लोगों से भी पूछताछ की गई, लेकिन इन सब के बावजूद फिलहाल पुलिस को ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है, जिसके सहारे पुलिस आरोपियों तक पहुंच सके। वहीं घायल मिले पति-पत्नी का ग्वालियर में उपचार चल रहा है, जहां पत्नी की हालत में तो सुधार है, लेकिन लोकेन्द्र रायकवार की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। इस घटना में लोकेन्द्र रायकवार की पत्नी पिंकी द्वारा आलमपुर पुलिस थाने में अज्ञात दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। उक्त मामले में आलमपुर थाना प्रभारी अनीता मिश्रा द्वारा मांग किए जाने के बाद भिण्ड एसपी डॉ. असित यादव द्वारा अज्ञात आरोपियों पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया है।

इनका कहना है-

मामले की जांच की जा रही है, लोकेन्द्र के बयानों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जा सकेगी। अज्ञात आरोपियों पर दस हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है।
अनीता मिश्रा, थाना प्रभारी आलमपुर