भिण्ड, 27 अगस्त। दबोह नगर के प्रसिद्ध मन्दिरों में जन्माष्टमी का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मन्दिरों पर भजन संध्या के कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगर के मुरली मनोहर मन्दिर पर पुजारी कैलाश बुधौलिया ने अपने मन्दिर पर ठीक रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्म किया। वैसे ही पूरा मन्दिर परिसर कान्हा के जयकारों से गूंजने लगा और जमकर आतिशबाजी की गई, इसके बाद पूरी रात भजनों का दौर चलता रहा।
वहीं कस्बे के बांकेबिहारी मन्दिर (कल्याण राव सरकार) पर भी कन्हैया का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मन्दिर के पुजारी मुन्नालाल गोस्वामी ने मन्दिर में भगवान का जन्म किया और प्रसाद वितरित किया गया। कटरा मोहल्ला में स्थित लक्ष्मण लला के पुजारी पं. हरिओम लहारिया ने भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। जैसे ही रात के 12 बजे वैसे ही हाथी घोडा पालकी, जय कन्हैया लाल की के नारों से पूरा मन्दिर परिसर गुंजायमान हो गया। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर पुजारियों ने अपने-अपने मन्दिरों पर आकर्षण सजावट की थी। साथ ही सभी मन्दिरों पर भजन संध्या का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।