भिण्ड 29 जुलाई। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव जिले की तहसीलों में जाकर जनसुनवाई करने के कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को तहसील लहार में जनसुनवाई करेंगे। जिसके अंतर्गत 30 जुलाई मंगलवार की जनसुनवाई नगर पालिका कार्यालय लहार के मीटिंग हॉल में 11 बजे से होगी। इस जनसुनवाई में तहसील स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसी के साथ जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर कार्यालय भिण्ड में आयोजित की जाएगी।