दो अलग-अलग सडक दुर्घटनाओं में एक की मौत, दो दर्जन घायल

– सात दिन के चौथी सडक दुर्घटना, एनएच 719 बना हादसों का केन्द्र

भिण्ड, 27 जुलाई। मालनपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 719 पर स्थित बाराहेड पेडा के पास जयपुर से आ रही स्लीपर कोच बस क्र. आर.जे.11 पी.ए.2847 भिण्ड की ओर से आ रहे ट्रक क्र. यू.पी.85 डी.टी.2597 से टकरा गई। यह हादसा शनिवार की शाम 3.30 बजे हुआ। बस और ट्रक की भिडन्त से जोरदार धमाका हुआ, जिसकी आवाज सुनकर ग्रामीणजन दौडकर घटना स्थल पर पहुंचे। जहां बस के अन्दर दबे हुए लोगों की चीख-पुकार मची हुई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस के ड्राइवर सहित बस में सवार डेढ़ दर्जन से अधिक सवारियां घायल हुईं, जिनमें से अधिकांश गंभीर अवस्था में थे। स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस को कॉल लगाया, जब तक एंबुलेंस आती तब तक एक दर्जन के लगभग घायल अवस्था में ही अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए एवं गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को अलग-अलग दो 108 एंबुलेंस से ग्वालियर जेएएच एवं मुरार जिला अस्पताल के लिए भेजा गया। जिनमें तीन गंभीर घायलों शब्बीर खान पुत्र बाबू खान निवासी धौलपुर राजस्थान, साबिर खान पुत्र शहाबुद्दीन खान बसेडी धौलपुर राजस्थान, सतवीर शर्मा पुत्र रामदुलारे शर्मा चंदसौरा जिला आगरा उप्र को का मुरार जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं पांच अन्य को दूसरी 108 एंबुलेंस से जेएएच हॉस्पिटल भेजा गया, दूसरे जिले के अस्पताल में पहुंचने की वजह से पुलिस को उनके नाम नहीं मिल सके।
बाइक सवार की दुर्घटना में मौत
दूसरी घटना गोहद चौराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार रात्रि नौ बजे की है, जिसमें मृतक संजय खटीक पुत्र बलराम खटीक उम्र 21 वर्ष निवासी खटीक मोहल्ला मेहगांव अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.40 एम.एल.0713 से जा रहा था। तभी सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में एक युवक से टकरा गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। टकराए हुए युवक को गंभीर अवस्था में ग्वालियर रैफर किया गया है।
हफ्तेभर के भीतर चार सडक हादसे
नेशनल हाईवे 719 इन दिनों सडक हादसों को लेकर चर्चाओं में है। इस हाइवे पर जिले की सीमा में सात दिनों के भीतर चार सडक दुर्घटना हो चुकी हैं। जिनमें लगभग तीन से अधिक लोगों की मृत्यु तथा चार दर्जन से अधिक लोग हुए है। पहली सडक दुघर्टना 21 जुलाई को गोहद चौराहे थाना क्षेत्र के हरगोविन्द पुरा के पास घटित हुई। जिसमें अहमदाबाद से भिण्ड के लिए आ रही स्लीपर बस एवं भिण्ड से ग्वालियर के लिए जा रहे ट्रक की टक्कर से एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। दूसरी घटना भी गोहद चौराहे थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई, जो कि 25 जुलाई को सुबह तूफान जीप जो भिण्ड की ओर से यूपी से आ रही थी एवं हाईवे के किनारे खडे हुए ट्रक से भिडन्त होने से दो की मौत एवं एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। तीसरी घटना 26 जुलाई की रात्रि नौ बजे की है। वहीं चौथी घटना 27 जुलाई शनिवार को सुबह हुई है, जिसमें जयपुर से चलकर भिण्ड की ओर मछण्ड जा रही स्लीपर कोच बस की जोरदार टक्कर हो गई। बस में सवार लगभग डेढ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिनमें से आठ लोगों गंभीर अवस्था में तथा डेढ दर्जन अन्य लोग सामान्य रूप से घायल हो गए हैं, जो रात्रि को ही अपने अपने घरों के लिए रवाना हो गए थे।